जंगल क्षेत्र में कार्यरत समूह की महिलाओं से मशरुम खरीद बनवाई गयी मशरुम युक्त तहरी।
करीकोट के सभी 20 परिषदीय विद्यालयों के मिड डे मील में बच्चो को परोसी गयी मशरूम युक्त तहरी।
सुजौली/बहराइच – विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत न्याय पंचायत करीकोट के सभी 20 परिषदीय विद्यालयों में शुक्रवार को मशरूम युक्त तहरी बनाई गई। वन्य क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न स्वयं सहायता समूह कार्यरत है जिनमें महिलायें घर पर ही अनेक की वस्तुएं बनाकर विक्रय कर अपने को सशक्त करती है।विधालय के प्रधानाध्यापको ने बताया कि विधालयों में सदैव मीनू के अनुसार पकापकाया भोजन मिलता है पिछले दिनो जनपद के उच्चअधिकारियों की ओर से स्वयंसहायता समूह से खरीददारी करने की बात कही गयी थी जिसके बाद हम सभी शिक्षको ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त बनाने में अपना सहयोग देने हेतु समूह से ही मशरूम खरीद कर कारीकोट न्यायपंचायत के सभी परिषदीय विद्यालयों में एक साथ मशरूम युक्त तहरी बनवा कर बच्चों को खिलाया।शिक्षको ने बताया कि बच्चों कि मिड डे मील योजना में प्रतिदिन मीनू के अनुसार पका पकाया पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाता है इसी क्रम में मिहींपुरवा अंर्तगत बड़खडिया,मटेही, सुजौली, चफरिया व जंगल गुलरिहा गांवो के समस्त परिषदीय विद्यालयों में मशरूम युक्त तहरी बनवाई गयी।विधालयो में प्रधानाध्यापक श्रवण सिंह, आशीष मिश्रा ,धर्मचारी ,राम सुमिरन,शैलेश,आशीष सिंह के साथ भंडारी बिंदु देवी व आशा देवी के साथ काफी संख्या छात्र-छात्राए मौजूद रही।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि