Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अन्तर्राष्ट्रीय स्वरुप मे होगी कुशीनगर नगर पालिका क्षेत्र की प्रमुख सडके

Spread the love

कुशीनगर विधायक पीएन पाठक, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से मिलकर सौपा प्रस्ताव

रिपोर्ट-अमित मिश्रा

कुशीनगर। पर्यटन स्थली कुशीनगर नगर पालिका क्षेत्र की प्रमुख सड़कें अन्तरराष्ट्रीय स्वरूप लिए हुए होंगी। सड़कों को अपग्रेड कर आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा। इसके लिए विधायक पीएन पाठक ने सड़कों के अप ग्रेडेशन का प्रस्ताव लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को सौंपा।विधायक ने ग्रामीण क्षेत्र की 70 सड़कों को अपग्रेड करने का प्रस्ताव भी दिया। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को आगणन तैयार करने का निर्देश दिया है।विधायक ने नगर क्षेत्र के गांधी चौक से जेटी तिराहा, कसया-देवरिया मुख्य मार्ग, गांधी चौक-पड़रौना मार्ग, रिंग रोड, पुराना एयरपोर्ट मार्ग, महा परिनिर्वाण पथ को शामिल किया गया है। योजना इन सड़कों के चौड़ीकरण करने के साथ साथ एंटीक लाइटें, डिवाइडर, पाथ-वे, लैंडस्केपिंग, शोभाकार पौधों से सुसज्जित करने की है। ताकि इस माध्यम से नगर की खूबसूरती और निखर कर सामने आ सके।विधायक पीएन पाठक ने बताया कि कुशीनगर में अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट व अन्तरराज्यीय बस अड्डे का निर्माण हो जाने के बाद सड़कों को उस अनुरूप विकसित करना जरूरी है। सड़कों का चयन लोक निर्माण विभाग के मंत्री को प्रस्ताव दिया गया है। नगर क्षेत्र के अंदर की सड़कों को भी इसी के अनुरूप विकसित किया जाएगा। इसका प्रस्ताव व आगणन तैयार करने का निर्देश दिया गया है। मंत्री ने महापरिनिर्वाण स्थली का दौरा करने व हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon