रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
कोल्हुई -महराजगंज।जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा गुलरिहा के सामने सड़क मार्ग नेशनल हाइवे पर गुरुवार की आधी रात को एक कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ को जोरदार टक्कर मारने के बाद नल व दीवाल को तोड़ते हुए पोल से जा टकराई।परंतु संयोग अच्छा था कि कार मे बैठे सभी लोगों सलामत रहे।मिली जानकारी के अनुसारकार की रफ्तार इतनी तेज थी कि जिसके टक्कर से पेड़, नल व दीवाल सहित दो पोल ध्वस्त हो गए। हादसे के समय हुई तेज आवाज सुनकर अगल-बगल के लोगों की नींद टूट गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने कार में फंसे सवारों को बाहर निकाला। घायलों के साथी भी पीछे से दूसरी कार से आ रहे थे। सभी को वे इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया।सूचना पाकर मौके बारदात पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज जारी है।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि