Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने नौतनवा, सोनौली, निचलौल, ठूठीबारी सहित किया बार्डर क्षेत्र का निरीक्षण

Spread the love

रिपोर्ट-अम्बरीष शर्मा

निचलौल, ठूठीबारी,महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज डाक्टर कौस्तुभ द्वारा भारत नेपाल सरहदी इलाके यानी बॉर्डर क्षेत्र निचलौल, ठूठीबारी, नौतनवां, सोनौली का किया गया निरीक्षण आगामी त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने एवं सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महराजगंज डाक्टर कौस्तुभ द्वारा भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय बार्डर निचलौल, सोनौली, नौतनवा, ठूठीबारी के विभिन्न चेक पोस्टों का निरीक्षण किया गया । आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी व अपराध के रोकथाम हेतु बॉर्डर से सटे थानों द्वारा समस्त चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग, नियमित एवं रूटीन पैदल गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों आदि की चेकिंग प्रभावी तरीके से कराने तथा बार्डर क्षेत्र मे सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु बार्डर क्षेत्र में चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी/ कर्मचारी गणों को निर्देशित किया गया। साथ ही वाहन चोरी, लूट, नकबजनी, चोरी, महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़/अपराध की घटनाओं पर रोकथाम एवं सघन चेकिंग हेतु नियमित एवं रूटीन पैदल गश्त, निरंतर चेकिंग, पेट्रोलिंग व कांबिंग करते रहने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अपने कुशल पर्यवेक्षण में एसएसबी व पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगणों को पूर्णनिष्ठा एवं निष्पक्ष रूप से कार्यवाही कराते हुये बेहतर परिणाम उपलब्ध कराने एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।इसी क्रम में जनपद के प्रमुख कस्बों के मुख्य चौराहों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरे व पिकेट लगाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।उन्होंने यह भी कहा कि किसी तरह की कोई भी कोताही बरदाश्त क्षम्य नहीं की जायेगी

[horizontal_news]
Right Menu Icon