बट मारकर किया घायल
आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत
रिपोर्ट-राकेश कुमार मिश्रा
शिवली मैथा । 20 अप्रैल 2022 पुराने हिसाब का बाकी पैसा मांगने पर हुए झगड़े में तमंचे की बट मारकर दुकानदार को घायल कर दिया, ग्राम कुडवा हथिका थाना शिवली कानपुर देहात निवासी जीतू पुत्र कल्लू निषाद अपने घर के सामने गुमटी रखकर पान मसाला आदि सामान बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। आज लगभग 12:00 बजे दिन में गांव का ही निवासी शोभित शुक्ला s/o डॉ गुड्डन शुक्ला सिगरेट की डिब्बी लेने आया था, जीतू के द्वारा पुराना बकाया रुपए 8000 की मांग करने पर शोभित द्वारा गाली-गलौज करते हुए बकाया धन देने से मना कर दिया । जिसका प्रतिवाद करने पर वापस घर चला गया थोड़ी ही देर बाद तमंचा लेकर पुनः गाली-गलौज करने लगा विरोध करने पर तमंचे की बट से सर में वार कर दिया जिससे जीतू का सिर फट गया। और वह लुहूलुहान हो गया । जीतू द्वारा शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसका अक्सर किसी न किसी से झगड़ा फसाद हुआ करता है घटना के वावत जीतू द्वारा किए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर शिवली कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पीड़ित को चिकित्सीय परीक्षण हेतु भेजा गया है कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि घटना की जांच करवा कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि