संवाददाता-औरंगजेब शेख
धानी,महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के धानी ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत धानी बाजार के कम्पोजिट विधालय से परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान के तहत एक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।उक्त रैली के मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल रहे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ब्लाक धानी और उनके साथ रहे योगेंद्र नाथ त्रिपाठी स्कूल के बच्चों ने एक सुंदर झांकी निकाल कर शिक्षा की ज्योति जगाते हुए लोगों के बीच शिक्षा की जागरूकता अभियान के तहत हर बच्चे को शिक्षा ग्रहण करने की बात बताई।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।