Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

महिला पुलिसकर्मियो ने महिलाओं को किया जागरूक, संकटकाल में मदद के बताए उपाय

Spread the love

सुजौली, बहराइच । सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में पुलिस द्वारा नारी शक्ति अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस टीम गांव-गांव घूमकर महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें उनके अधिकार बताती है और संकटकाल में सहायता प्राप्त करने के तरीके भी बताती है ।पुलिस टीम ने क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर नारी शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया । महिला आरक्षी सची भट्ट व आँचल त्रिवेदी व कांस्टेबल मृदुल पाठक ने टेपरा व सुजौली समेत अन्य स्थानों पर महिलाओं से संवाद करते हुए उन्हें उनके अधिकार बताए और संकटकालीन नंबर 1090 डायल 112 व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 के बारे में समझाया और महिलाओं की जिज्ञासा को शांत किया।महिलाओं से संवाद करते हुए सामाजिक व पारिवारिक समस्याओं व अपराधों से निजात दिलाने के बारे में विस्तार से समझाया। महिला आरक्षियों ने किशोरी बालिकाओं से विशेष संवाद करते हुए मोबाइल फोन पर किसी के द्वारा परेशान करना या कहीं आने जाने पर किसी के द्वारा पीछा करने के संदर्भ में चर्चा की और उसकी शिकायत 1090 पर करने का सुझाव दिया।महिला आरक्षियों ने बताया कि शिकातय कर्ता का नाम गोपनीय रखा जाता है।महिला आरक्षियों ने संकोच छोड़ अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का संदेश दिया। थानाध्यक्ष सुजौली सुरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया

[horizontal_news]
Right Menu Icon