- समाजसेवी संस्थान एम0के0जी0 के तत्वाधान में अर्थदण्ड जमा करवा प्रदेश के 136 कैदियों को कराया गया रिहा ।
सिद्धार्थनगर:: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के कारागारो में अर्थदण्ड न जमा कर पाने की दशा में अतिरिक्त कारावास काट रहे लगभग 136 कैदियों को स्वयंसेवी संस्थान एम0के0जी0(मेकिंग नाक फ़ॉर गुड फाउंडेशन) द्वारा अर्थदण्ड की धनराशि जमा करवाकर उन्हें अतरिक्त कारावास की सजा से रिहा कराया गया ।
जानकारी के मुताबिक ये कैदी अर्थदण्ड की धनराशि न जमा कर पाने की स्थिति में अतिरिक्त कारावास काट रहे थे । इस अवसर पर जिला कारागार सिद्धार्थनगर के जेल अधीक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कारागार मंत्री की प्रेरणा से समाजसेवी संस्था एम0के0जी के अध्यक्ष मनोज कुमार गोयल द्वारा प्रदेश के विभिन्न जेलों में अतिरिक्त कारावास काट रहे 136 कैदियों को रिहा कराया जा रहा है जिसके क्रम में आज जिला कारागार से थाना क्षेत्र भवानीगंज जिला सिद्धार्थनगर के ग्राम श्यामपुर का निवासी करन सिंह पुत्र अजब सिंह को रिहा किया जा रहा जो धारा 8/21 NDPS एक्ट में दिनाक 01 जुलाई 2020 से सजा काट रहा था जो 28 मार्च 2022 को पुरा हो रहा था लेकिन अर्थदण्ड की धनराशि 5000 न दे पाने की स्थिति में 15 दिन की अतिरिक्त कारावास की सजा काट रहा था , जिसे आज सांय 4 बजे रिहा किया गया ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित