Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एएमयू(AMU) में हिंदू देवी- देवताओं का अपमान,बजरंग दल ने चेताया

Spread the love

रिपोर्ट -दीपक शर्मा

अलीगढ़-अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विद्यमान भारत विरोधी मानसिकता के जिहादी और वामपंथी देश में अराजकता पैदा करने का षडयंत्र कर रहे हैं
सोशल मीडिया में प्रसारित खबर के अनुसार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज के MBBS तृतीय वर्ष के छात्रों को बलात्कार पर शिक्षा दी गयी जिसमें शिक्षक डॉ जितेंद्र कुमार ने हिन्दू देवी देवताओं को बलात्कारी बताते हुए असहनीय व शर्मनाक उदाहरण पढायें उन्होंने बताया की बृह्मा ने अपनी बेटी का बलात्कार किया, इंद्र ने ऋषि गौतम की पत्नी का बलात्कार किया।
इस घटना पर अपनी तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बजरंगबल के संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान की यह घटना पहली घटना नहीं है और यह घटना असहनीय व अत्यंत अपमानजनक है।
उन्होंने आगे कहा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय स्थान है, जहां से देश विभाजन की नींव रखी गई। देश की सारी सरकारें पता नहीं क्यों इस राष्ट्रघाती विश्वविद्यालय को पालती है।
अगर वर्तमान की बात करें तो नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध के दौरान इस विश्वविद्यालय में भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाल्लाह ऐसे नारे लगाए गए।
उन्होंने आक्रोशित स्वर में कहा कि फिर भी पता नही क्यों मोदी जी ने इस विश्वविद्यालय को देशभक्तो का केंद्र बता दिया, पता नही क्यों उन्होंने सैयद अहमद को राष्ट्रभक्त कह दिया? कौन ऐसी फीडिंग करता है? विचार करने वाली बात यह है कि जब हमारी राष्ट्रवादी सरकार भी इस बात को बोलेगी तो इस प्रकार की घटनाएं होना तो स्वाभाविक बात है। जब हम अपने घर में ही सांपों को पालेंगे और उनको दूध पिलाएंगे तो साँप तो डंक मारेगा ही। गौरव शर्मा ने मांग की कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं, इसलिए इस मामले में केंद्र सरकार को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय होने के कारण उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इसमें बहुत ज्यादा हस्तक्षेप कर नही सकती, इसलिए इनकी इतनी हिम्मत होती है।
और ध्यान रहे इस यूनिवर्सिटी का इलाज सबका साथ सबका विकास की नीति से होना सम्भव नहीं है।
छात्रों द्वारा आरोपित शिक्षक डॉ जितेंद्र कुमार को अमुवि प्रशासन द्वारा तुरंत निलंबित कर कठोर कार्यवाही करनी  चाहिए। जितेंद्र कई वर्षों से ऐसे ही सनातन धर्म के खिलाफ जहर् उगलता रहा है अतः भविष्य में इसकी शैक्षिक योग्यता को समाप्त किया जाना चाहिए।बजरंगबल हरिगढ़ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले समस्त राष्ट्रवादी छात्रों के साथ है। और अलीगढ़ प्रशासन से मांग करता है जो प्राथना पत्र आज अलीगढ पुलिस को दिया है उस पर अतिशीघ्र विधिक कार्यवाही करें/

[horizontal_news]
Right Menu Icon