Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मिहींपुरवा में आयोजित परिचयात्मक बैठक में सम्मानित किये गये ग्राम प्रधान एंव बीडीसी।

Spread the love

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अक्षयवरलाल गौड़़ तथा विशिष्ठ अतिथि एमएलसी प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी रहीं।

ब्लाक प्रमुख मिहींपुरवा सौरभ वर्मा की ओर से आयोजित हुआ समारोह।

मिहींपुरवा/बहराइच- प्रदेश में भाजपा की ओर से पूर्ण बहुमत सरकार बनाने एंव वर्तमान में हो रहे विधान परिषद चुनाव के द्रष्टिगत विकासखंड मिहींपुरवा के ब्लाक प्रमुख सौरभ वर्मा की ओर से क्षेत्र के ग्राम प्रधानो एंव क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार एंव स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। रविवार को नानपारा लखीमपुर नेशनल हाईवे पर रायबोझा गांव में स्थित सावित्री शिक्षा निकेतन मे आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि सांसद अक्षयवरलाल गौड़़ तथा विशिष्ठ अतिथि एमएलसी प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी रहीं।सामारोह का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख सौरभ वर्मा की ओर से मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर व बुके देकर किया गया तत्पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित बीडीसी सदस्यों एंव प्रधानो को अंगवस्त्र ओढ़ा कर उनका सम्मान किया गया।इस अवसर पर बोलते हुये सांसद बहराइच ने कहा कि जनता का आशीर्वाद सदैव भाजपा प्रत्याशियो पर रहता है इसलिये इस बार बहराइच व श्रावस्ती जनपद से एमएलसी प्रत्याशी डा. प्रज्ञा त्रिपाठी को विजय बनाने में सहयोग दे उन्होने विकासखंड मिहींपुरवा में मौजूद 271 मतो में से 271 मत भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में देने की अपील की। भाजपा की ओर से विधान परिषद सदस्य प्रत्याशी डा. प्रज्ञा त्रिपाठी ने समारोह में मौजूद जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के समग्र विकास के लिए भाजपा को जिताने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में ब्लाक प्रमुख सौरभ वर्मा ने समारोह में आये सभी लोगो का आभार व्यक्त करते हुये आगामी 9 अप्रैल को होने वाले विधानरिषद चुनाव में शत प्रतिशत मतदान भाजपा के पक्ष में करने की अपील की।सामोरोह को भाजपा नेता डा. आनंद कुमार गौड़, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश प्रताप सिंह, पूर्व प्रमुख श्रवण कुमार मदेशिया ने भी सम्बोधित किया तथा संचालन वीरचंद्र वर्मा ने किया।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह, बलरामजी मौर्य, राजेश कुमार गुप्ता, पुत्तनलाल वर्मा, तिलकराम लोधी, अशोक मदेशिया, दिलीप वर्मा दद्दा, रोहित श्रीवास्तव, बेचन वर्मा, अजय वर्मा उर्फ बाबू प्रधान , बलराम चौधरी, बबलू मदेशिया, सप्पू वर्मा, संदीप वर्मा, प्रीतम चौधरी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon