मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गौड़़ रहे। विशिष्ठ अतिथि रहे राजेंद्र वर्मा।
कालेज के संस्थापक पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने अभिभावको से किया संवाद
क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बढ़ाने हेतु सभी से की गयी अपील। जताया गया अभिभावको का आभार।
मिहींपुरवा/बहराइच- नानपारा लखीमपुर नेशनल हाईवे के रायबोझा स्थित सावित्री शिक्षा निकेतन इंटर कालेज परिसर अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया गया।रविवार को आयोजित अभिभावक सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर व अतिथियों का माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात् विधालय की छात्राओं की ओर से स्वागत गान प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया गया।अभिभावको से संवाद के दौरान विधालय के संस्थापक एंव पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्रें में 9 आकांक्षी जनपद में सबसे पिछड़े हैं जिनमें बहराइच भी शामिल है उन्होने कहा कि मेरा पैतृक निवास विकासखंड मिहींपुरवा है जो शिक्षा के क्षेत्र में जनपद में सबसे पिछड़ा है इसलिये यहां शिक्षा का स्तर बढ़ाना हमारी आपकी जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि हमारा उद्देश्य इस विधालय के माध्यम से क्षेत्र में वैज्ञानिक डाक्टर व आइएएस अधिकारी बनाना है। यदि यह विधालय क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बढ़ाता है तो वह मेरे लिये सौभाग्य की बात होगी। इस दौरान मुख्यअतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गौड़ ने कहा कि पिछड़े क्षेत्रो में छात्रों को आगे बढ़ने के अवसर नहीं मिल सकते हैं जो विकसित क्षेत्र हैं यहां के छात्रो को शिक्षा लेने बहुत दूर जाना पड़ता है इस लिये ऐसे पिछड़े क्षेत्रों में अच्छे विधालयों की बहुत आवश्यक्ता है हमसबको शिक्षा क्षेत्र में सुधार हेतु सबको मिलकर कार्य करना होगा।विद्यालय के कोषाध्यक्ष गौरव वर्मा ने कहा कि अभिभावक व क्षेत्र के सभी लोग शिक्षा सम्बन्धी सुझाव बताते रहा करे जिससे विधालय संचालन और भी सुचारु रुप से संचालित किया जा सके। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष श्रीनाथ शुक्ला एंव प्रबंधक ब्लाक प्रमुख सौरभ वर्मा की ओर से सभिो अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर विधालय के अध्यक्ष श्रीनाथ शुक्ला, प्रबंधक अभिषेक वर्मा उर्फ सौरभ, कोषाध्यक्ष गौरव वर्मा, वरिष्ठ नेता योगेश प्रताप सिंह, जिलापंचायत सदस्य राजेंद्र वर्मा, प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह, बाबूराम वर्मा, रमाकांत पाठक, दिलीप वर्मा दद्दा, रोहित श्रीवास्तव, बेचन वर्मा, अजय वर्मा उर्म बाबू, संदीप वर्मा, सप्पू वर्मा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित