मिहीपुरवा, बहराइच । थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह के नेतृत्व में गठित (संयुक्त टीम) पुलिस व एसएसबी के द्वारा शनिवार को समय करीब 08.30 बजे थाना क्षेत्र मोतीपुर अन्तर्गत बलईगांव के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान बृजेश कुमार पुत्र राम रतन उम्र 39 वर्ष नि0 सोहनी अचकवा,आकाश थारू पुत्र चेतराम थारू उम्र 25 वर्ष नि0 ग्राम मैना पोखर राजापुर थाना मैना पोखर जिला बर्दिया नेपाल राष्ट्र को जांच के दौरान १५ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्तो के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 15 लाख रूपये है।गिरफ्तारी टीम में उपनिरिक्षक अखिलेश पाण्डेय, हेड कांस्टेबल जान मोहम्मद,मुलायम यादव,तथाएसएसबी के एसी गौतम शर्मा मय हमराह टीम शामिल रही।
मोतीपुर पुलिस टीम व एसएसबी जवानों की संयुक्त टीम द्वारा 15 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि