चोरी की एक अदद मोटर साईकिल व अवैध शस्त्र के साथ 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार-
रिपोर्ट-अरविंद कुमार
कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तरयासुजान क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14.03.2022 को चौकी तिनफेडिया के तिनफेडिया बाजार में स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान के मुनीब को अज्ञात बदमाशो द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया था पुलिस द्वारा तत्काल थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 102/22 धारा 307 भादवि का अभियोग बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था। उक्त अभियोग के सफल अनावरण हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमें गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम में आज दिनांक 01.04.2022 को थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा तिनफेडिया रानी की बगिया के पास से घटना में संलिफ्त 02 अभियुक्तों 1. मनीष कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी जलालपुर थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज बिहार, 2. सक्षम कुमार पुत्र अमरदीप शर्मा निवासी बथनाकुटी जनपद कुचायकोट जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित