सहजनवा /पाली –सहजनवा थाना क्षेत्र के माडर रेगुलेटर के पास चोरमा नाले में शौच करने गये एक 55 अधेड़ की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मिली जानकारी से सहजनवा थाना क्षेत्र के कोदरी निवासी रामानन्द पासवान पुत्र चाँदबली 55 वर्ष जिसका माडर रेगुलेटर के पास खेत है। जिसमे गेंहू और सरसों की बुआई की गयी है। शुक्रवार की दिन में 10 बजे के करीब स्वजन को खेत देखने की बात कह कर घर से निकले थे। खेत की देखरेख करते समय अधेड़ को शौच लग गया। और माडर स्थित रेगुलेटर के पास चोरमा नाले में शौच कर पानी के पास गये। उसी दौरान अधेड़ का पैर फिसल गया। और गहरे पानी मे चले गये। अधेड़ को डूबता देख आसपास खेत मे कार्य कर रहे ग्रामीण दौड़े। तब तक अधेड़ डूब चुके थे। शोर मचाने पर ग्रामीण भी दौड़े और अधेड़ के शव को पानी से बाहर निकाला। लेकिन अधेड़ की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पांच सन्तानो में एक बेटा तथा चार बेटियां है। जिनकी शादी हो चुकी है।
शौच करने गये अधेड़ की नाले में डूबने से मौत

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित