सहजनवा गोरखपुर-सहजनवा थाना क्षेत्र के तितनापार में चकमार्ग पर किये गये अवैध अतिक्रमण को प्रशासन हटाकर खाली करा दिया है। जिससे ग्रामीणों को आ रही समस्या से निजात मिल गया।सहजनवा थाना क्षेत्र तितनापार में आराजी 186 जो चकमार्ग है। जिस पर गांव के कुछ लोगो ने छप्पर और पानी की टँकी बना कर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया था। काश्तकारों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही थी। काश्तकार देव प्रयाग ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकार सहजनवा से किया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने राजस्व टीम गठित कर अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिये थे। नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह,कानूनगो यदुवंश यादव, लेखपाल जीत कन्नौजिया,संजय,पूनम, और उपनिरीक्षक अनीश शर्मा मौके पर पहुचे। और चकमार्ग की पैमाइस कराने के बाद प्रशासन ने जेसीबी से चकमार्ग पर किये गये। अवैध अतिक्रमण को हटा दिया। और चेतावनी दिया गया कि यदि किसी ने फिर चकमार्ग पर अतिक्रमण करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
चकमार्ग पर किये गये अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि