सहजनवा गोरखपुर- शासन के निर्देश पर शुक्रवार से तहसील क्षेत्र के सभी क्रय केंद्रों पर गेंहू की खरीद शुरू हो गयी है। और जिम्मेदारों को निर्देश दिये गए है कि समय समय पर गेहूं क्रय केंद्रों पर पहुच कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। जो भी कमियां दिखाई देउसे समय से दूर कराये।शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सहजनवा सुरेश राय ने सहजनवा स्थित मार्केटिंग क्रय केंद्र प्रथम और द्वितीय का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान रजिस्टर, बोरे, तथा गेंहू के रख रखाव के साथ किसानों के सुविधा के लिए पानी मीठा सैनिटाइजर, आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। किसानों को धूप से बचने के लिए छाया की व्यवस्था करने का निर्देश दिये। इसके अलावा एसडीएम ने भगौरा स्थित राइस मिल का भी निरीक्षण किये। जहाँ चावल का लाट देख कर नाराजगी जाहिर किये। और राइस मिलर को निर्देश दिये कि जो भी चावल की लाट लगी है। उसे समय से एफसीआई गोदाम भेजा जाय।
एसडीएम ने क्रय केंद्र और राइस मिल का किये निरीक्षण



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।