Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भाजपा नेता के पौत्र को लगी गोली, पिता पर गोली मारने का आरोप, हालत गंभीर, मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती ।

Spread the love

सहजनवा। सहजनवां में भाजपा नेता के 19 वर्षीय पौत्र को शुक्रवार की सुबह करीब 10:30 बजे संदिग्ध हालत में गोली लग गई । आरोप है कि पारिवारिक विवाद में उसके पिता ने ही गोली मारी है । पेट में गोली लगने से वह गिर पड़ा । जिसके बाद उसे परिजन सहजनवां सीएचसी ले गए । जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां आईसीयू में इलाज किया जा रहा है । सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है ।*दुकान पर हुई घटना*बताते चले की सहजनवां के शहबाजगंज निवासी सत्यव्रत त्रिपाठी वरिष्ठ भाजपा नेता है । वह भाजपा किसाना मोर्चा में भी बड़े पद पर रह चुके हैं । भाजपा नेता का बेटा धीरज त्रिपाठी उर्फ बबलू त्रिपाठीvशहबाजगंज में ही दुकान चलाते हैं । गुरूवार की सुबह धीरज व उनका बेटा 19 वर्षीय आदित्य दुकान में कुर्सी पर आमने सामने बैठे थे । इसी दौरान आदित्य के पेट में गोली लग गई । लोगों का कहना है कि लड़के के पिता धीरज ने ही अपने बेटे आदित्य को पारिवारिक विवाद में गोली मारी है । वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह महज एक हादसा है ।हालांकि पुलिस भी अभी खुल कर कुछ भी नहीं बोल रही है कि, गोली कैसे लगी । वहीं परिजन भी मौन हैं । भाजपा नेता के पौत्र घायल आदित्य को मेडिकल कालेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है । मामले में इंस्पेक्टर सहजनवां अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सीएचसी से गन शाट की जानकारी मिली है । मामले की जांच की जा रही है कि गोली कैसे लगी है ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon