बहराइच। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर किए गए हमले के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर कर नारेबाजी की। सभी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा।आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की अप्रत्याशित जीत व देशभर में आम आदमी पार्टी के प्रसार से बौखालाए हुए भाजपाई गुंडों द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली आवास पर हमला कर रहे हैं। यह हमला पंजाब में भाजपा की करारी हार का बदला लेने के लिए हमला किया गया है।बोले कि भाजपाई गुंडों ने बैरियर तोड़ दिया। सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, मुख्यमंत्री के आवास के मुख्य दरवाजे पर चढ़ कर, तोड़ फोड़ की। साथ ही गृहमंत्री के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने भी इन गुंडों का बराबर साथ दिया। सभी ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई के लिए आवाज उठाई। उचित कार्यवाही न होने पर आम आदमी पार्टी अपना आंदोलन और तेज करेगी।सड़क से संसद तक कार्यकर्ता कूच करेंगे। अंत में सभी ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदीप सिंह, गिरिजादत्त झा, इरफान अहमद, डॉ. तनवीर सिद्दीकी, डॉ. इस्लाम खां, जकी उल्लाह,रजत चौरसिया,सईद खां, बुधराम पटेल, भोलानाथ होनी, मनीष पांडेय, लोकेश वर्मा, गंगाराम वर्मा, दिलीप कुमार सोनी, प्रहलाद कुमार, दीपक श्रीवास्तव, लायक राम तिवारी, प्रहलाद राज मौजूद रहे।
दिल्ली में केजरीवाल के आवास पर हुए हमले के विरोध में ”आप” ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।