रिपोर्ट-संजय पाण्डेय
सिद्धार्थनगर । शोहरतगढ़ विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मदरहना उर्फ दत्तापुर टोला बसंतपुर मे भारत सरकार की स्वच्छ भारत मिशन को दरकिनार किया जा रहा हैं जहां सरकार हर ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाने में लगी है वही कुछ ऐसे सफाई कर्मी जो अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं जबकि सरकार द्वारा हर ग्राम सभा में सफाई कर्मी नियुक्त किया गया है। वहीं ग्राम पंचायत मदरहना उर्फ दत्तापुर टोला बसंतपुर में सफाई कर्मी तैनात होने के बावजूद वहां की नालियां बद से बद्तर पड़ी हुई है। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि सफाई कर्मी दो-तीन महीने में एक बार आता है। हम लोगों को कई बार अपने ही नालियों की सफाई करना पड़ता है। नालियां जाम होने से गांव में संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है। जिससे गांव वाले काफी परेशान है गांव वालों ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से सफाई कर्मी की शिकायत की गई तो वह कुछ कहने से इनकार हुए ।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि