सुजौली/बहराइच – परिषदीय विद्यालयों में पहली बार परीक्षा परिणाम को लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। विद्यालय में बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता रहे व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गोवर्धन विशिष्ट अतिथि रहे ग्राम सभा सुजौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजौली व संविलियन विद्यालय सुजौली में परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए मुख्य अतिथि ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजौली के वार्षिक परीक्षा फल परिणाम में कक्षा 8 में प्रथम स्थान प्रह्लाद , द्वितीय स्थान नेहा गुप्ता तथा तृतीय स्थान हर्षिता शुक्ला ने प्राप्त किया वहीं दूसरी ओर संविलियन विद्यालय में कक्षा 5 में प्रथम स्थान अंशु , द्वितीय स्थान अर्चना और तृतीय स्थान समर सिंह ने सभी बच्चों को पुरस्कार व मेडल देकर मुख्य अतिथि राजेश गुप्ता व विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष गोवर्धन के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुजौली प्रधान राजेश गुप्ता ,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गोवर्धन , प्रधानाध्यापक श्रवण सिंह ,अध्यापक शिशिर वर्मा , धर्मचारी, अरुण मिश्रा , मगन बिहारी , कमलेश पांडेय ,आशीष कुमार ,रामसुमिरन व क्षेत्र के अमित पांडेय के साथ गणमान्य व्यक्ति व अन्य लोग मौजूद रहे।
परिषदीय विद्यालय में हुआ परीक्षा फल का वितरण

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित