सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में घायलों का इलाज जारी
मिहीपुरवा ( बहराइच) । थाना मोतीपुर के नानपारा लखीमपुर राजमार्ग पर गूढ चौराहे के पास बुधवार लगभग रात्रि 10:00 बजे मिहींपुरवा निवासी तीन यूवक सैफ पुत्र मंजूर हसन, निखिल पुत्र विनोद पोरवाल, सिहान पुत्र नफीस हाशमी निजी वेन्यू कार नंबर यूपी 32 एलसी 62 39 से अपने निजी कार्य से इटावा गए थे मिहींपुरवा वापस आते समय लखीमपुर नानपारा हाईवे मार्ग जालिम नगर गूढ के बीच अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई गाड़ी में सवार तीनों लड़के चोटिल हो गए सूचना पर परिजन व मित्रों द्वारा तीनों घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया गया उपचार के बाद दो लोगों को वापस घर भेज दिया गया वहीं सैफ पुत्र मंजूर हसन को उपचार हेतु जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित