बच्चे को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गईं महिला
मोतीपुर बहराइच।मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत वन रेंज मोतीपुर अंतर्गत नानपारा लखीमपुर मार्ग आसाम रोड पर स्थित खपरा वन चौकी के निकट सद्दीक अहमद का 12 वर्षीय पुत्र फैजान निवासी गुजरहना मोतीपुर को तेंदुए ने घायल कर दिया है। फैजान के साथ गांव की महिला शमा पत्नी मुन्ना ने किसी तरह बाघ के हमले से बालक को बचाया। ग्रामीणो के मुताबिक वन रेंज मोतीपुर स्थित जंगल मे गांव के बच्चे व महिलाएं जंगल में उगने वाले रोहिणी के फल बीनने गये थे।जहां खपरा वन चौकी के पास बैठकर बातें कर रहे थे। तभी जंगल से निकल कर तेंदुए ने फैजान को मारने की कोशिश की लेकिन साथ मे उपस्थित महिला शमा ने किसी तरह बालक की जान बचाई।घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां गंभीर अवस्था मे घायल होने के कारण बहराइच मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। सूत्रों के अनुसार घायल की गंभीर अवस्था को देखते हुए लखनऊ भेजा गया है। वनक्षेत्राधिकारी महेन्द्र मौर्य से बात करने पर बताया कि ग्रामीणो को जंगल मे जाने से मना किया जाता है। लेकिन लकड़ी व जंगली फल के लालच मे जंगल जाने पर गर्मियों के मौसम मे जानवर हिंसक हो जाते हैं।बच्चे पर हमले की खबर मिली है।जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित