कैसरगंज,बहराइच। कैसरगंज तहसील के शरदपारा गांव में स्थित गो आश्रय स्थल में लगा पंपिंग सेट टूटा था। तीन दिन से मवेशियों को पानी नहीं मिल रहा था। डीएम को जानकारी होने पर एसडीएम और बीडीओ को भेजा। तब मवेशियों को पानी मिल सका। साथ ही बीमार मवेशियों का इलाज शुरू हो सका।कैसरगंज तहसील क्षेत्र के फखरपुर विकास खंड के ग्राम शरदपारा में गो आश्रय स्थल संचालित है। जिसमें 80 से 85 मवेशी बंधे हुए हैं। मवेशियों की देखभाल के लिए कर्मचारियों की तैनाती है। ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन से मवेशी भीषण गर्मी में प्यास से तड़प रहे थे। कुछ मवेशी बीमार हो गए थे। बीमार मवेशियों को कौआ नोच रहे थे। इसकी जानकारी गुरुवार को जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र को हुई तो उन्होंने उपजिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार को मौके पर भेजा। एसडीएम ने मौके का मुआयना किया तो पंपिंग सेट टूटा मिला। इस पर एसडीएम ने ग्राम प्रधान के साथ कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही पानी के लिए गड्ढों को भरवाया। मवेशियों को पानी पिलवाया। बीमार मवेशियों का इलाज फखरपुर के पशु चिकित्साधिकारी से कराया। एसडीएम ने चेतावनी दी कि पुनः ऐसी घटना हुई तो संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।जलाशय की शुरू हुई खुदाईगर्मी में मवेशी को पानी की समस्या देखते हुए एसडीएम ने गो आश्रय स्थल के निकट ही जलाशय की खुदाई शुरू करा दी है। देखभाल के लिए बीडीओ को लगाया है।
डीएम के निर्देश पर पहुंचे एसडीएम ने कराया मवेशियों का इलाज, पानी भरवाया



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि