Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डायोसोशीयन संस्था द्वारा आयोजित हुआ संवाद परियोजना कार्यक्रम

Spread the love

बहराइच । मिहींपुरवा ब्लाक अंतर्गत भगड़िया में डायोसोशीयन सोशल वर्क सोसाइटी लखनऊ द्वारा कैरिटास ऑफ इंडिया के तत्वाधान में संवाद परियोजना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत सरकारी अधिकारियों, राजनीतिक और धार्मिक नेताओं, समान विचारधारा वाले संगठनों, के साथ बैठक की गयी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में शान्ति व्यस्था के साथ ही साथ आपसी भाईचारा एंव सौहार्द का संदेश देना रहा। बैठक में सभी धर्म के लोगों ने अपने अपने विचार रखे जिसका एक ही उद्देशय था कि धर्म या मजहब चाहे कोई भी हो वह मानवता और एकता का संदेश देता है। कार्यक्रम में आये मौलाना अतहर रजा एवं अशफाक ने अपने धर्म के अनुसार मानवता का संदेश दिया वही। डा. दीपक ने भी लोगो को‌ मानवता को धर्म मानने की सलाह दी। कार्यक्रम के मुख्त वक्ता रहें श्रेयांश यशस्वी ने अपनी कविताओं के माध्यम से लोगो को एकता का संदेश दिया उन्होंने कहा कि सभी धर्म हमें मिल जुलकर रहना सीखता है कोई भी धर्म या मजहब आपस में बैर करना नहीं सीखाता है इसलिए हमें अमन और भाईचारे के साथ रहना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ से आयी संवाद परियोजना समन्वयक रजनी ने सभी को धन्यवाद् ज्ञपित किया साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परियोजना स्टाफ श्रीमती सुनीता , इमरान अंसारी और संदीप जॉन तथा सभी शांति मित्रों का भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान सभी ग्राम प्रधानों के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य रिंकू देवी, सुनीता, इमरान अंसारी आदि लोग उपस्थित रहें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon