Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अज्ञात चोरों ने आइडियल ज्वेलर्स की दुकान से किया लाखों की चोरी जांच में जुटी श्यामदेउरवा पुलिस

Spread the love

रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान

श्यामदेउरवा-महराजगंज।जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत परतावल चौक के पनियरा रोड़ पर स्थित आइडियल ज्वेलर्स से दिनांक23/03/2022 दिन बुधवार को लगभग दिन में 3 बजे अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में घुस कर किया लाखों रुपए की आभूषण चोरी मिली जानकारी के अनुसार दिन बुधवार को दिन में लगभग तीन बजे अज्ञात चोरों ने आइडियल जेवलर्स की दुकान से दिन दहाड़े दस लाख रुपये से अधिक के सामानों को लूट लिया है सूत्रों द्वारा पता चला है दिन बुधवार को दोपहर बाद आइडियल जेवलर्स की दुकान पर अज्ञात चोरों ने दुकानदार श्रवण वर्मा से चैन दिखाने की बात किया दुकानदार द्वारा उस अज्ञात चोर को चैन की गठरी निकाल के दिखाने लगे तब तक अज्ञात चोर पूरी गठरी लेकर बाहर निकला और मोटर साइकिल पर बैठ कर फरार हो गया। दुकानदार द्वारा अज्ञात चोरों को दौड़ाया और मचाया गया ल तब तक अज्ञात चोर काफी दूर जा चुका था। इस चोरी की घटना के संबंध में जैसे ही खबर मिली पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया दुकानदार श्रवण वर्मा ने बताया कि गठरी सहित टोटल सोना 229 ग्राम था।जिसकी किमत बाजार में 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। सूचना की खबर मिलते ही पुलिस मौके बारदात पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है खबर लिखे जाने तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई थी

[horizontal_news]
Right Menu Icon