=उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ में जिला विद्यालय निरीक्षक की कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल
=वेबसाइट पर जनपद के सभी शिक्षकों के बैंक अकाउंट डिटेल त्रुटिपूर्ण, कैसे करेंगे पारिश्रमिक का भुगतान
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा है कि जनपद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा तमाशा बनकर रह गई है।लापरवाही का आलम यह है कि सैकड़ों परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पर उनका नाम, पिता का नाम व अध्ययन करने वाले विषय त्रुटिपूर्ण अंकित हो गए हैं। जिससे ठीक कराने के लिए विद्यालय से लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय तक भटकना पड़ रहा है
उन्होंने बताया की जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में इस तरह की अनेकों शिकायतें पटल सहायक के पास जमा हो रही, किंतु उनके स्तर से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिल पा रहा है। परिषद की वेबसाइट पर भी त्रुटियों को संशोधित करने की कोशिश नाकाम हो रही है। इतने बड़े पैमाने पर विषय परिवर्तन के प्रकरण को यदि प्रधानाचार्य संसोधित भी कर दे तो प्रश्नपत्र की भी कमी आ सकती है।
श्री द्विवेदी ने बताया की परिषद की जिस वेवसाइड से बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है, उसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आ रही है। परीक्षा के उपरांत परिषद के जिस विवरण से परीक्षकों के खाते में पारिश्रमिक स्थानांतरित होना है, वह पूरी तरह त्रुटिपूर्ण प्रदर्शित हो रहा है। वेबसाइट पर पूरे जनपद के शिक्षकों के बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक का नाम गलत तरीके से प्रदर्शित हो रहे है।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त केंद्र व्यवस्था को की तैनाती में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है कई शिक्षकों को बहुत दूर-दूर तक के विद्यालयों में केंद्र व्यवस्थापक बनाकर भेज दिया गया है जहां पर नियमित आना जाना मुश्किल भरा होगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने कहा है कि केंद्र व्यवस्थापक अपने स्तर से पर छात्रों के प्रवेश पत्र पर इस प्रकार के आंशिक त्रुटियों को विद्यालय अभिलेख अनुसार संशोधित करते हुए उसे प्रति हस्ताक्षरित कर दें तथा इसके साथ ही संशोधन की सूचना संबंधित परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक को तथा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय को पृथक से उपलब्ध करा दिया जाए, जिससे किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने में कठिनाई ना हो। बैंक अकाउंट में गड़बड़ी की शिकायत संज्ञान में नहीं है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।