बाराबंकी । जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा 05 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 35 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्यवाही की गयी। इसी क्रम मे थाना जहांगीराबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 57/2022 धारा 452/376घ भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण रंजीत कुमार चौहान पुत्र स्व0 मंशाराम, विष्णुकान्त उर्फ अश्शू रावत पुत्र स्व0 राधेलाल निवासीगण देवकालिया थाना मसौली जनपद बाराबंकी को थाना जहांगीराबाद पुलिस टीम द्वारा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना असन्द्रा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 113/2022 धारा 354क/354ख/504/506 भादवि व 3(1)द,ध व 3(2) एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अंशू जायसवाल पुत्र रामअचल जायसवाल निवासी सड़वाभेलू थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।थाना कुर्सी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 61/2022 धारा 380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण नगेश्वर पुत्र स्व0 भिखारी . छोटू पुत्र स्व0 सीताराम निवासी ग्राम अगासढ़ थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 25 मीटर केबल, एक अदद कटर, एक अदद आरी मय ब्लेड, एक अदद प्लास, एक अदद टार्च व एक अदद इन्चीटेप बरामद कर जेल भेजा गया। पूछताछ से प्रकाश में आया कि पावर ग्रिड अगासढ़ के स्टोर से उपरोक्त केबल को चोरी किया था और थोड़ा-2 करके लखनऊ के घुमन्तू कबाड़ियों को ले जाकर बेच रहा था ।थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी ने अपने पुत्र के घर से बिना बताये कहीं चले जाने के सम्बन्ध में थाना सफदरगंज पर सूचना दी गई। उक्त सूचना पर थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा को सकुशल बरामद किया गया।
बाराबंकी पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ शांति भंग की किया कार्रवाई



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।