Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जर्जर मार्ग पर चलने के लिए राहगीर मजबूर जिम्मेदार मौन

Spread the love

बाराबंकी । जनपद की तहसील रामनगर अंतर्गत बदहाल सड़कें स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है बताते चलें कि राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ गोंडा बहराइच से सहादतगंज सफदर गंज जाने वाले सड़क मार्ग की हालत काफी बदतर है।लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते राहगीरो को आवागमन मे दुश्वारियो का सामना करना पड़ रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि तहसील समाधान दिवस और अन्य कार्यो से तहसील मुख्यालय जाने वाले आलाधिकारी व. आम राहगीरो का आवागमन इस मार्ग पर होता रहता है। यह पूरा सड़क मार्ग गड्ढो में तब्दील हो गया है। प्रतिदिन निकलने वाले हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों व तहसील के अधिकारी व कर्मचारी और सीएचसी से जिला अस्पताल को जाने वाली एंबुलेंसो का इसी मार्ग से आवागमन रहता है।सड़क पर जगह-जगह गड्ढे है जिसकी चौडाई भी आवश्यकता से कम बताई जा रही है।जिससे उस मार्ग से निकलने के लिये राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। गड्ढों के कारण राहगीर कभी कभी लोग दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं।क्षेत्रीय राहगीरों में काफी रोष व्याप्त है। सवाल बड़ा- एक तरफ भारत सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में अरबों खरबों रुपए खर्च कर रही है वही जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा केवल खानापूर्ति की जा रही है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon