Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

लोक सभागार में उम्मीदवारों के साथ बैठक आयोजित

Spread the love

बाराबंकी । बाराबंकी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र बाराबंकी के द्विवार्षिक निर्वाचन में नामांकन पत्रों की संवीक्षा के उपरान्त उम्मीदवारों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में प्रेक्षक के रवीन्द्र नायक, आईएएस की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढ़ग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। बैठक के दौरान बताया गया कि आयोग द्वारा निर्गत आदर्श आचार संहिता का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जायेगा। स्थानीय प्राधिकारी का मतदान 09 अप्रैल, 2022 को पूर्वान्ह 08 बजे से अपराह्न 04 बजे तक मतदेय स्थलों पर सम्पन्न कराया जायेगा तथा मतगणना 12 अप्रैल, 2022 को पूर्वान्ह 8 बजे से गांधी सभागार डीआरडीए कलेक्ट्रेट में 05 गणना टेबल पर प्रारम्भ होगी। बैठक में जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह द्वारा बताया गया कि स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन हेतु कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर-05248-229926, 224410 टोल फ्री नंबर-1950 एवं 18001804133 है। बैठक में बताया गया कि निर्वाचक नामावली की एक-एक प्रति समस्त प्रत्याशियों को उपलब्ध करायी गयी है। मत अंकन हेतु आयोग द्वारा निर्धारित पेन मतदाता को उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे मतपत्र पर मत अंकित किया जायेगा। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक डूडा, समस्त प्रभारी अधिकारी सहित राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon