रिपोर्टर-श्याम सुंदर पासवान
श्यामदेउरवा-महराजगंज।जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा महम्दा के रहने वाले रामराज ने अपनी बेटी की का विवाह जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा औराटार टोला पकड़िअहवां मे अवधेश पुत्र संतोष हुई थी जो दहेज की लालच में लड़के वालों ने उक्त रामराज की बेटी को दहेज की हवस में हमेशा हमेशा के लिए जिंदगी से रुखसत कर दिया मिली जानकारी के अनुसार उक्त श्यामदेउरवा निवासी रामराज अपनी बेटी की शादी निचलौल थाना क्षेत्र के औराटार अवधेश पुत्र संतोष से शादी किया था लड़की के ससुराल वालों पर अपनी बेटी अंजू की दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित करना बताया दहेज न मिलने के बाद लड़की को जान से मार दिया गया हत्या का आरोप लगाते हुए लड़की के पिता ने पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है उक्त लड़की के पिता ने शिकायती पत्र में लिखा है कि प्रार्थी 14 मार्च को ही निचलौल थाना अध्यक्ष को बेटी के मृत की सूचना लिखित रूप में दिया था उन्होंने लिखा था कि 12 मार्च को मेरी बेटी को ससुराल वालों द्वारा मारा पीटा गया और गला दबाकर हत्या कर दी गई और 15 मार्च को गोंडा जिले में बेटी का शव बरामद हुआ बेटी के ससुराल वाले बार-बार दहेज की मांग कर बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे उक्त मामले में एसओ निचलौल सुनील कुमार राय का कहना है कि उक्त मामला संज्ञान में है गोंडा से केस निचलौल थाने पर ट्रांसफर होकर आता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी उसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक के वहां प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि लड़की का शव गोंडा से बरामद कर लिया गया है एसपी गोंडा से बात हुई है उक्त कार्रवाई गोंडा से ही होगी।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा