Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जमकर उड़े अबीर-गुलाल, धुले मन के मलाल

Spread the love

सुजौली,बहराइच । होली का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। रंग और उमंग की होली की रंगत का सभी ने लुत्फ उठाया। फागुनी मौसम के साथ ही हर साल की तरह इस बार भी रंगों का बाजार गुलजार रहा। लोगों के दिलों में भी होली का उत्साह चरम पर रहा। एक-दूसरे को गुलाल लगाकर मुबारकबाद दी तो कोई रंगों का तिलक लगाकर मिठाई खिला रहा थासुजौली,बहराइच :सुजौली थानाक्षेत्र होली का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। रंग और उमंग की होली की रंगत का सभी ने लुत्फ उठाया। फागुनी मौसम के साथ ही हर साल की तरह इस बार भी रंगों का बाजार गुलजार रहा। लोगों के दिलों में भी होली का उत्साह चरम पर रहा। एक-दूसरे को गुलाल लगाकर मुबारकबाद दी तो कोई रंगों का तिलक लगाकर मिठाई खिला रहा था। कोई चंग की थाप पर नाचने-गाने में मशगूल था तो कोई भांग के नशे में धुत था। मस्ती के इस आलम में ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली.., होली खेलें रघुवीरा.. व होली के दिन जब..’ जैसे होली के गीतों पर लोग खूब थिरके। रंग-गुलाल के साथ निकली होरियारों की टीम मुख्य सड़को व चौराहो के अलावा गली कूचों में भी जमकर होली खेली। लोगों ने समूहों में एक-दूसरे के घर जाकर भी रंग खेला और होली के पकवानों का आनंद उठाया। पानी वाले रंगों की अपेक्षा रंग बिरंगे हर्बल गुलाल का इस बार लोगों ने ज्यादा इस्तेमाल किया। इस दौरान प्रशासन भी सतर्क रहा। पूजन-अर्चन के साथ हुआ होलिकादहनगुरुवार को को देर रात पूजा अर्चना के बाद होलिका दहन हुआ। परिक्रमा कर परिवार, समाज, देश की तरक्की व खुशहाली की दुआ मांगी गई । सुबह होते ही होरियारों की टोलियां रंग-गुलाल लेकर सड़कों पर निकल पड़ी। दिन चढ़ने के साथ ही होली का हुड़दंग शुरू हो गया। हर ओर लाल, हरे, पीले, चमकीले रंगों से रंगे चेहरे होली की खुशियां बयां कर रहे थे। बच्चे जहां रंग और पिचकारी के साथ दूसरों को रंगने में मस्त थे, वहीं युवा भी अबीर, गुलाल के साथ एक दूसरे को रंग लगाकर होली के उल्लास में डूबे रहे। होरियारों की टोली ढोल-मंजीरे के साथ मद-मस्त रही। डीजे की धुन पर युवा थिरकते रहे। —————– ग्रामसभा चफरिया में खूब उड़ा अबीर-गुलालचफरिया में डीजे की धुन पर खूब नाचे युवा युवाओं ने लोगो को गुलाल लगाया और गले मिलकर बधाइयां दी। इस दौरान सुजौली,बडखड़िया, कारीकोट,चहलवा बिछिया,आम्बा,कतर्नियाघाट, चफरिया समेत पूरे थाना सुजौली क्षेत्र में मस्ती और उमंग के माहौल में होली मनाई गई। दोपहर बाद रंग खेलना बंद हो हुआ। उसके बाद होली मिलन का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार निषाद जंगल गुलरिहा,ग्राम प्रधान बडखड़िया जयप्रकाश, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चहलवा प्रीतम निषाद प्रदेश परिषद सदस्य भाजपा प्रमोद आर्या,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहखंड कार्यवाह किशन साहनी ,अभिषेक राणा, बंटी सिंह चौहान,अमित पांडे ,बृज किशोर शुक्ला ,वकील निषाद ,राम नरेश चौहान ,रामचंद्र मौर्य ,भारत लाल चौहान ,दीपक मद्धेशिया ,अनिकेत जायसवाल,राधेश्याम निषाद, रविंद्र कुमार चौहान ,अनिल चौहान ,आकाश पांडेय,अर्जुन पोरवाल ने घर -घर जाकर लोगों से होली मिलकर बधाइयां दी।

[horizontal_news]
Right Menu Icon