Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बीआरसी मिहींपुरवा पर चार दिवसीय बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक कौशल प्रशिक्षण प्रारंभ

Spread the love

फाउंडेशन लिट्रेसी एंड न्यूमरेसी प्रशिक्षण में 600 शिक्षको को किया गया प्रशिक्षित।

खंड शिक्षा अधिकारी डा. अजीत प्रताप सिंह के निर्देशन में दिया जा रहा प्रशिक्षण।

मिहींपुरवा/बहराइच- परिषदीय विधालयो में अध्ययनरत छात्रों के बुनियादी शिक्षा में सुधार हेतु बुधवार को मिहींपुरवा के करीब 600 शिक्षको बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ब्लाक संसाधन केंद्र पर विभिन्न चरणो में आयोजित हो रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम खंड शिक्षाअधिकारी डा. अजीत प्रताप सिंह के दिशा निर्देशन किया जा रहा है।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर अंशुल कुमार, रवी कुमार मिश्रा, राम प्रकाश उपाध्याय, विजय कुमार, राकेश कुमार विश्वकर्मा ने शिक्षको को गणित व हिंदी की बुनियादी शिक्षा के तहत संख्या ज्ञान, अक्षर ज्ञान, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विस्तृत जानकारी, गणित के संसाधनों की जानकारी आदि विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डा. अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारियों को अपने विद्यालयों के बच्चों में शिक्षा का बौद्धिक विकास बढ़ाने में उपयोग करते हुये पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करें। प्रशिक्षण के सफल क्रियान्वयन पर मास्टर ट्रेनर एंव एआरपी अंशुल ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे सभी 600 शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुनील चौधरी, खलीक अहमद, गिरीश राम, मामून रशीद, ललिता चौधरी, संदीप कुमार, राशिद समेत काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon