रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
बृजमनगंज महाराजगंज । महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा तलवार गढ़ मे बीती रात को कुछ चोरों द्वारा चोरी की नियत से चार पहिया वाहन गाड़ी बोलेरो गाड़ी नम्बर यूपी 53 एफ 1188 को स्टार्ट करते समय एक चोर पकड़ लिया गया है और अन्य चोर फरार होने में सफल रहे।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की आधी रात को करीब 12 बजे चोरों द्वारा बृजमनगंज कस्बा के रहने वाले अनिल पहाडी के घर पर खड़ी चार पहिया गाड़ी बोलेरो को चुराने के नीयत से गए। बोलेरो को जब चोरों ने स्टार्ट किया तभी घर में सो रहे मकान मालिक की नीद खुली और जोर जोर से चिल्लाने लगा शोर की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और एक चोर को रंगें हाथ पकड़ लिया।पुलिस को सूचना मिलते ही मौके बारदात पर पहुंच चोर रणजीत पुत्र परमात्मा समस्तीपुर बिहार को गिरफ्तार कर लिया।उक्त चोर ने बताया कि हमारे दो साथी और थे जो मौके से फरार हो गए पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने मे लाकर पूछताछ कर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई है । थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त चोर से पूछताछ चल रही है। साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।