श्याम निशान यात्रा के दौरान हुई घटना, मचा कोहराम
रिपोर्ट-अमित मिश्रा
कुशीनगर। पडरौना नगर के रामकोला रोड पर रविवार सुबह मारवाड़ी समाज द्वारा निकाली गयी श्याम निशान यात्रा के दौरान लहराए जा रहे ध्वज में करंट आने से दो महिलाएं चपेट में आ गईं। महिलाओं को बचाने में दो युवक झुलस गए। घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी, लोग करंट से झुलसे दोनों युवकों को जिला अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने जांचोरांत एक युवक को मृत घोषित कर दिया है जबकि दूसरे युवक व अन्य घायलो को नगर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहा उनका चल रहा है। नगर स्थित श्याम मंदिर से सुबह नौ बजे निशान यात्रा निकाली गयी थी। यात्रा साहबगंज होते हुए बावली चौक पहुंची। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। यात्रा रामकोला रोड के रास्ते सुभाष चौक की तरफ बढ़ रही थी कि अचानक आवास विकास कॉलोनी के समीप काफी उंचाई वाला ध्वज उपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की तार में जा टकराया जिससे लोहे की पाइप में करंट उतर आया। इससे ध्वज लेकर चल रहीं दो महिलाएं करंट की चपेट में आ गईं। यह देख यात्रा मे साथ चल रहे दो युवक महिलाओं को बचाने दौड़े। इस दौरान वह दोनो युवक करंट की चपेट में आने से झुलस गए। यह खबर कुछ ही समय में यह खबर पूरे नगर में फैल गई। बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। आनन-फानन में लोगो दोनों युवकों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने पवन बंका के 40 वर्षीय प्रभात बंका निवासी साहबगंज पडरौना को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे युवक 28 वर्षीय अभिषेक अग्रवाल, 32 वर्षीय राधा कानोडिया व 34 वर्षीय शालू अग्रवाल को नगर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहा उनका इलाज चल रहा है। प्रभात की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। यात्रा में शामिल श्रद्धालु स्तब्ध रह गए। कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा