सकुशल क्षेत्र में त्यौहार मनाने को लेकर ग्राम प्रधान व संभ्रांत व्यक्तियों से की गई अपील
रिपोर्ट-संजय पाण्डेय
शोहरतगढ़/ सिद्धार्थनगर
रविवार :–डा० यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर नगर के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ हरिशचंद के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ वेद प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में चौकी खुनुवा पर आगामी त्योहार होली एवं सबे बारात त्योहार को लेकर सकुशल सम्पन्न कराने हेतु खुनुवा चौकी पर मीटिंग किया गया। मीटिंग में ग्राम सभा के प्रधान व संभ्रांत व्यक्तियों को बताया गया कि आप अपने गांव वा कस्बे में शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाएं और किसी प्रकार का अपवाद ना करें जिससे क्षेत्र में लोगों के बीच आपस में मेलजोल की भावना बनी रहे। इस दौरान चौकी क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान व कई सभ्रांत व्यक्ति एवं चौकी प्रभारी महेंद्र चौहान हेड कांस्टेबल संतोष पाण्डेय ,ग्राम प्रधान बगहवा गंगाराम मिश्रा,आदि कई कर्मचारीगण मौजूद रहे ।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा