खड्डा । तहसील कुशीनगर खड्डा तहसील क्षेत्र के नदी के भेंसहा गांव के सामने आने जाने के लिए दो भाग में बनाए गए पीपा पुल के उत्तर दिशा की तरफ दूसरे पात का दाहिना हिस्सा का संपर्क कटान की वजह से शनिवार को टूट गया। पुल का किनारे के बीच का हिस्सा लगभग 10 मीटर हिस्सा कट गया है।हालांकि पहले भाग पर बना पुल सुरक्षित था। पुल टूट जाने से उस पार के लोगों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। रेतावासियों के लिए आशीर्वाद साबित हो रहा है।पीपा पुल का एक हिस्सा टूटने से हरिहरपुर, नारायणपुर, बसंतपुर, शिवपुर, मरचाहवा आदि। दर्जनों गांव के लोग परेशान शनिवार को पीपा पुल का संपर्क टूटने से नदी उस पार के लोगों के दिक्कत काफी बढ़ गई। सबसे अधिक कठिनाई किसानों की है कि नदी उस पार खेती से किसान प्रभावित हो गई है।नदी के उस पार के लोगो का कहना है कि, अवधेश, मुन्ना यादव, हरि ,विकास, योगेन्द्र कहना है कि अगर पुल की मर्मत नहीं हुआ तो जान जोखिम में डालकर हम अपनी फसल नाव से इस पार लाना पड़ेगा।
पीपा पुल टूटने से आवागमन बाधित किसानों की हो रही है परेशानिया



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि