कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक के सीएचसी केंद्र भूमिहारी पट्टी आए दिन अवैध वसूली के लिए लगातार सुर्खियों में रह रहा है। यहां पर आए दिन मरीजों से अवैध वसूली के मामले सामने आते रहे हैं। हर बार कार्रवाई की बात कही जाती है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अस्पताल प्रबंधन एवं सिविल सर्जन भी चुप्पी साध लेते हैं।इससे पूर्व में भी इस अस्पताल में कार्यरत एन एम द्वारा प्रसव के दौरान अवैध वसूली करने की बात सामने आई है लेकिन इसके जिम्मेदार लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। चाहे प्रसूता के स्वजनों से बेहतर सेवा के लिए हो या फिर इलाज के लिए अस्पताल गए मरीज, सभी से सुविधा शुल्क के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है। स्वास्थ्य विभाग इन सभी बातों को नजर अंदाज करते हुए कार्रवाई के नाम पर अपना पल्ला झाड़ लेता है। 27 फरवरी की रात अपने मायके मे आयी प्रसूता रेनू की प्रसव नजदीकी ही स्वास्थ्य केंद्र मे हुआ। महिला के बड़े पिता राजेंद्र साहनी, माता मिना देवी ने बताया की रात्रि मे हम लोग सीएचसी केंद्र भूमिहारी पट्टी लाये थे।और मेरी लड़की का प्रसव होने के बाद एन एम ने हम लोगो से जबरदस्ती पैसा लिया। उसने कहा की अगर पैसा नहीं दोगे तो मै यहाँ से जाने नहीं दूंगी साथ ही प्रसूता महिला रेनू ने बताया की मेरी जोर जबरदस्ती कर के प्रसव कराया गया जिससे मेरी कमर फैक्चर हो गया है।
अस्पताल में कार्यरत एन एम द्वारा प्रसव के दौरान अवैध वसूली करने का आरोप

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित