रिपोर्ट-अम्बरीष शर्मा
सिसवा-महाराजगंज। जिले के सिसवा नगर पालिका परिषद के उपचुनाव में आज भारी भीड़ देखने को मिली।आज सुबह 7 बजे से सिसवा नगरपालिका परिषद का उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार उपचुनाव हो रहा है रविवार को सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष व सभासद पद के लिए हो रहे उपचुनाव में सुबह से ही मतदाता पूरे हर्षोल्लास के साथ अपने मत का प्रयोग करने घरों से निकले नगर के मतदाता बूथ तक पहुंच लाइन में लगकर मतदान कर रहे हैं इस उपचुनाव में 59000 हजार मतदाता आज अपने मत का प्रयोग करेंगे इस उपचुनाव में 29 मतदान केंद्रों पर 63 बूथ बने हैं प्रत्येक बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है मतदान शुरू होने के बाद बूथों पर पुलिस व अधिकारी भी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था व निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु जायजा ले रहे हैं। सुबह 11 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डाक्टर पंकज कुमार वर्मा सभी बूथों का जायजा लेकर संबंधित जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए मतदान के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं