अपर जिलाधिकारी डाक्टर पंकज कुमार वर्मा ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक
रिपोर्ट-अम्बरीष शर्मा
निचलौल, सिसवा–महराजगंज।जनपद के सिसवा में सिसवा नगरपालिका परिषद का मतदान आगामी 13/03/2022 दिन रविवार को माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार सम्पन्न कराया जाएगा।मिली जानकारी के अनुसार अपर जिलाधिकारी डाक्टर पंकज कुमार वर्मा तहसील सभागार निचलौल में पहुंच कर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गई । इस बैठक में अपर जिलाधिकारी डाक्टर पंकज कुमार वर्मा ने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव के संदर्भ में सभी तैयारियां पूरी रखें और चुनाव को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से कराना सुनिश्चित करें । इस संदर्भ में उन्होंने प्रत्येक बूथ पर की गई तैयारियों की समीक्षा भी की और आवश्यक निर्देश दिए । अपर जिलाधिकारी ने बताया कि सिसवा नगर पालिका परिषद का चुनाव उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार 13/03/2022 दिन रविवार को सम्पन्न कराया जाएगा । मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा और मतगणना 15 मार्च को निचलौल तहसील सभागार में की जाएगी । इस संदर्भ में 12 मार्च को ही पोलिंग पार्टियों को बसों के द्वारा रवाना किया जाएगा । इस बार 59 हजार मतदाता करेंगे मतदान इस बार के चुनाव में सिसवा बाजार नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 59 हजार मतदाता हैं जिनके लिए कुल कुल 29 मतदान केंद्र व 63 बूथ बनाए गए हैं । शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने हेतु उपजिलाधिकारी स्तर के 02 जोनल मजिस्ट्रेट और 06 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं । प्रत्येक मजिस्ट्रेट के साथ समकक्ष पुलिस अधिकारी को नियुक्त किया गया है । शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ।अपर जिलाधिकारी डाक्टर पंकज कुमार वर्मा ने सभी मतदाताओं से शत – प्रतिशत मतदान की अपील की । बैठक में उपजिलाधिकारी निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा , उपजिलाधिकारी नौतनवां रामसजीवन मौर्य , अपर उपजिलाधिकारी मो०जशीम खान सहित चुनाव से संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित