Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भारत नेपाल सीमा पर तस्करी करते हुए एक तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्ट-संजय पाण्डेय

शोहरतगढ़ /सिद्धार्थ नगर :-43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सीमा चौकी पकड़िहवा के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 554/(50) के पास भारत से नेपाल सीमा पर एक तस्कर जिसका नाम सुरेंद्र रविदास पुत्र सुग्गर उम्र 24 वर्ष निवासी- यशोधरा ,थाना तौलिहवा चौकी रंगपुर जिला-कपिलवस्तु (नेपाल ) को अवैध रूप से एक साइकिल द्वारा कपड़ा वा इलेक्ट्रॉनिक सामान की तस्करी करते हुए पकड़ा गया।पकड़े गए सामान के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवा ,जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । जब्ती के दौरान सीमा चौकी पकड़िहवा की विशेष गस्ती पार्टी मे ,निरीक्षक मोती राम , मुख्य आरक्षी मोहम्मदजमालुद्दीन ,मुख्य आरक्षी विजय कुमार शामिल रहे। 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्य वाहक कमांडेड अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि,भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका,पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत हैं एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l

[horizontal_news]
Right Menu Icon