Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जालीदार खिड़की तोड़कर दिनदहाड़े घर में घुसे चोर पूरा घर किया साफ

Spread the love

रिपोर्ट-औरंगजेब शेख

पुरंदरपुर-महराजगंज।जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा धुसवा कला में अर्जुन पासवान पुत्र रामदेव पासवान सपरिवार बुधवार सुबह लगभग 11 बजे अपने भाई की बरखी में दूसरे घर धुसवा कला गाँव मे शामिल होने गए थे। घर सुनाशान देख चोरों द्वारा दीवार में ईट से बने जालीदार खिड़की को तोड़कर घर में घुस गए। और सब कुछ लूट लिया।मिली जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 11 बजे परिजन घर पहुंचे तो ताला टूटा देखकर सन्न रह गए। अंदर जाकर देखा तोसारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। घर का नक्शा देखते ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।परिजन चीखने चिल्लाने लगे।चोरी की घटना की खबर जैसे ही पुरंदरपुर पुलिस को मिली तुरंत मौके बारदात पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए शक होने पर एक व्यक्ति को पुछताछ हेतु थाने ले गए। अर्जुन पासवान के द्वारा नामजद तहरीर दीक् गई है। तहरीर में अर्जुन पासवान ने कहा है कि भाई का देहांत हो गया था। जिसकी बरखी आज दिनाँक 9 मार्च 2022 को था। हम और हमारा पूरा परिवार अपने दूसरे घर धुसवा कला गए हुए थे। जब घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। घर में माँ, पत्नी के अलावा बहन के आभूषण रखे हुए थे। जिसकी क़ीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपये थी। साथ ही साथ चोर द्वारा 15 हजार रुपये नगद व सोने-चांदी के आभूषण भी चुरा लिया गया। दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना सुनकर गांव के आसपास के लोगों में हडकंप मचा हुआ है।परिजनों तथा गांव के लोगों द्वारा घटना का पर्दाफाश,तथा जल्द गिरफ्तार करने की अपील की गई।चोरी के इस बड़े घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर सतेंद्र कुमार राय का कहना है।कि मामला संज्ञान में नही हैं। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएंगी। किसी भी कीमत पर दोषी बख्शा नही जाएगा।खबर लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।

[horizontal_news]
Right Menu Icon