बाराबंकी । एक अज्ञात महिला का शव थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रसौली के अर्द्धनिर्मित मकान में मिलने की सूचना पर वादी श्री मो0 अफरोज पुत्र मो0 अयूब निवासी शहाबपुर मो0 सुसुई थाना मसौली जनपद बाराबंकी द्वारा शव की शिनाख्त अपनी पुत्री शाहीन बानो के रुप में की गयी एवं बताया गया कि उनकी पुत्री शाहीन बानो ने 24.02.2021 को ग्राम रसौली निवासी मो0 नसीम के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी। वादी द्वारा अपनी पुत्री की हत्या नसीम व उसके परिवारीजन द्वारा करने सम्बन्धी तहरीर दिनांक 06.03.2022 को थाना सफदरगंज पर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0 93/2022 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया। थाना सफदरगंज प्रभारी अभिषेक तिवारी व पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इन्टेलीजेन्स व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त मो0 नसीम पुत्र मो0 रफीक उर्फ पप्पू निवासी मोहल्ला कुरैसी रसौली थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को ग्राम तलहा के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि ग्राम रसौली के अर्द्धनिर्मित मकान में एक बोरी में जो महिला का शव(कंकाल) बरामद हुआ था वह मेरी दूसरी पत्नी शाहीन बानो का था । मैंने मृतका से प्रेम-विवाह किया था जिसको अलग किराये के मकान में रखता था और मेरी पहली पत्नी व चार बच्चे अन्य परिवारीजन के साथ घर पर रहते थे। परन्तु मृतका द्वारा बार-बार मुझसे अपने घर ले जाने की जिद करती थी इसी बात को लेकर हम लोगों में अक्सर विवाद होता था जिस कारण वश मैंने माह नवम्बर में दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर शव को ग्राम रसौली के अर्द्धनिर्मित मकान में छुपा दिया था ।
पत्नी की हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित