रिपोर्ट-मुन्ना अन्सारी
महराजगंज।उत्तर प्रदेश के सभी जिलों पर विधानसभा चुनाव की मतगणना गुरुवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार महराजगंज ने बताया कि मतगणना के दौरान मोबाइल फोन व धूम्रपान प्रतिबंधित रहेगा।उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना चक्रवार परिणाम की सूचना प्रसारित करने के लिए उचित व्यवस्था बनाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार जिला कलेक्ट्रेट पैसा में सभी पांचों विधानसभा सीटों के लिए मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू की जाएगी।आपकोबताते चलें कि सभी पांचों विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना दिनांक 10/03/2022 दिन बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे से कलेक्ट्रेट और कोषागार भवन में की जाएगी।उन्होंने बताया कि 317-सिसवां विधानसभा की मतगणना ट्रेजरी के उत्तरी हॉल में,315 विधानसभा फरेन्दा की मतगणना ट्रेजरी के पश्चिमी हाँल मे,316 नौतनवा विधानसभा की मतगणना कलेक्ट्रेट के पश्चिमी हाँल में, संपादित की जाएगी।318-महाराजगंज (अ.जा.) की मतगणना कलेक्ट्रेट के पूर्वी हॉल में जबकि 319-पनियरा विधानसभा की मतगणना ट्रेजरी के पूर्वी हाल में संपन्न की जाएगी।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महराजगंज ने बताया कि फरेंदा विधानसभा के 390 बूथों का 27 चक्र में मतगणना होगा, नौतनवा विधानसभा के लिए 451 बूथों का 32 चक्र में मतगणना होगी, सिसवा विधानसभा में 451 बूथ थे जहां 32 चक्र में मतगणना होगी, महाराजगंज सदर 457 बूथ थे यहां 32 चक्र में मतगणना होगा इसके अलावा पनियरा विधानसभा में 472 बूथ थे जिनमें 33 चक्रों में मतगणना पूरी की जाएगी। स्ट्रांग रूम से लेकर मतगणना स्थल तक सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक विधानसभा में कैमरे लगाए गए हैं।सुरक्षा के लिहाज से मतगणना के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल व अग्निशमन दल की तैनाती रहेगी।सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजामात किए गए हैं।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित