रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
महराजगंज।महिला दिवस के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज मेराज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व महिला कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विकास भवन सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से अनंता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं से संवाद किया गया । इस क्रम में सृष्टि सेवा संस्थान की वालंटियर सरस्वती यादव से भी संवाद किया गया । सरस्वती ने बताया कि उन्होंने बाल विवाह के साथ – साथ घरेलू हिंसा का दंश भी झेला है । इसके बाद वे सृष्टि सेवा संस्थान से जुड़ी और खुद को आत्मनिर्भर बनाने के साथ – साथ वे दूसरी पीड़ित किशोरियों की सहायता में लग गयीं । अबतक उनके द्वारा लगभग 3500 किशोरियों को महिला अधिकारों व घरेलू हिंसा के संदर्भ में जागरूक करने का कार्य किया गया है । उन्होंने बताया कि वे स्वयं और उनकी संस्था लगातार महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में लगातार कार्य कर रही है । कार्यक्रम को प्रमुख सचिव महिला कल्याण विभाग , श्रीमती अनिता मेश्राम व निदेशक श्री मनोज राय ने भी संबोधित कियाअपर जिलाधिकारी डॉ . पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन एक महिलाओं के योगदान के प्रति सम्मान प्रकट करने का एक माध्यम है । इसके साथ ही इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से महिला समस्या , उनके अधिकारों व उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं आदि के संदर्भ में विचार – विमर्श का मंच उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है , जिससे महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु और क्या बेहतर किया जा सकता है , इस पर सार्थक चर्चा की जा सके । ऐसे मंचों के माध्यम से शासन – प्रशासन को भी महिला शक्ति और उनकी समस्याओं को जानने और उन्हें हल करने में मदद मिलती है । विकास भवन सभागार में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रागदत्त शुक्ला ने कहा कि शक्ति स्वयं में स्त्रीलिंग शब्द है , जो नारीशक्ति को इंगित करता है । विज्ञान में दूसरों को नियंत्रित करने की क्षमता को शक्ति कहा जाता है , जो महिलाओं में होती है । इसलिए आवश्यकता इस शक्ति को जगाने की है और इसी उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मनाया जाता है ।कार्यक्रम के अंत में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली 40 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी डी . सी . त्रिपाठी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में पूर्व सदस्य सीडब्ल्यूसी सरोज पांडेय , प्राचार्य पी.एल. सिंघानिया बालिका इंटर कॉलेज शशिकला सिंह , किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य उमा त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी , जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय , जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित जिले के तमाम अधिकारी गण व विभिन्न क्षेत्रों से महिला सशक्तिकरण से संबंधित तमाम महिलाएं मौजूद रहीं ।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।