Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एसएसपी ने प्रधानाचार्यो को प्रशस्ति पत्र भेज कर किया सम्मानित

Spread the love

सहजनवा गोरखपुर । विधानसभा चुनाव कराने आये जवानो और होमगार्डों को हरपुर बुदहट क्षेत्र के दो ईंटर कालेज में ठहराया गया था। अब शकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के बाद एसएसपी गोरखपुर ने उन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य को बेहतर इंतजाम के लिये प्रशस्ति पत्र दिया है । आज हरपुर बुदहट थाने के प्रभारी निरीक्षक उदयशंकर कुशवाहा ने एसएसपी की ओर दिए गए पत्र को उन प्रधानाचार्यो को सौंपा।   बताते चले कि चुनाव ड्यूटी में सहजनवा विधानसभा के हरपुर बुदहट थानां अंतर्गत आये सीपीएमएफ के जवानों को हरपुर के प्रभा इंटर कालेज में ठहराया गया था। और होमगार्डों को घोठवा स्थित श्री गांधी इंटर कालेज में ठहराया गया था। आज उदयशंकर कुशवाहा द्वारा इंटर कालेज में पहुंचकर प्रधानाचार्य अवधेश गुप्ता और नीलम दुबे को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon