Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

यूक्रेन से सकुशल अपने घर पहुंचे कन्हैया कुमार विश्वकर्मा फूल मालाओं से हुआ स्वागत

Spread the love

गोलाबाजार । गोरखपुर मां बाप ने अपने लाल को जब देखा तो खुशी के आंसू छलक पड़ेगोला गोरखपुर। यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच सकुशल अपने घर को लौटा नगर पंचायत गोला के गौशाला वार्ड नं 11 निवासी मनोज कुमार विश्वकर्मा के पुत्र कन्हैया कुमार विश्वकर्मा।कन्हैया कुमार विश्वकर्मा यूक्रेन के उज़ग्रोद नेशनल यूनिवर्सिटी उज़ग्रोद जकरयातया में एमबीबीएस के फाइनल ईयर के छात्र है।कन्हैया कुमार विश्वकर्मा से हुई बातचीत में उन्होंने बताया जब वहां की स्थिति बेहद खराब है।यूक्रेन से हम लोग कई छात्र थे बस द्वारा हंगरी के बुडापेस्ट से होते हुए इंडियन एयर फोर्स की सी-17 ग्लोब की प्लेन से गाजियाबाद पहुंचे वहां से यूपी भवन दिल्ली हम लोगों को ले जाया गया वहां हम लोग रुके। इसके बाद फोर व्हीलर से भारत सरकार ने 3 छात्र अयोध्या के दो छात्र कुशीनगर जनपद के एक मैं गोला नगर पंचायत का था। जो हम 5 बच्चों को सकुशल गोरखपुर पहुंचाया गया। फिर मैं गोरखपुर से गोला पहुंचा।पहुचते ही माता पिता के ख़ुशी का ठिकाना नही रहा खुशी से आंसू छलक पड़े पिता ने बताया कि जबसे ये स्थिति बेहद खराब है और वहां की स्थिति के बारे में सोच सोच कर मेरा परिवार का हाल बुरा था मै भारत सरकार का धन्यवाद करता हूं कि मेरा बेटा घर पर सकुशल पहुंचा। परिजनों का कहना है कि भगवान मेरा बेटा मेरे पास सुरक्षित मेरे पास आ गया है आपकी कृपा से। वही लड़का ने बताया कि अब अपने घर में सुरक्षित हूं और बताया कि भारत सरकार का हम सभी शुक्रगुजार हैं जो वहां से लाने में हम सभी छात्रों की मदद किया गया। इससे पूर्व कन्हैया कुमार विश्वकर्मा को गोला में सकुशल पहुंचने पर माता पिता सगे संबंधी लोगों ने माल्यार्पण व चंदन का टीका लगाकर मुंह मीठा करा कर स्वागत किया।इस अवसर पर दादाजी द्वारका प्रसाद विश्वकर्मा पिता मनोज कुमार विश्वकर्मा चाचा राजकुमार विश्वकर्मा अमर विश्वकर्मा अशोक विश्वकर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दुबे वरिष्ठ समाजसेवी सोमनाथ गुप्ता अमित जायसवाल सपरिवार सहित शुभचिंतक गण घर पर पहुंच कर के श्री विश्वकर्मा का स्वागत अभिनंदन किया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon