रिपोर्ट-औरंगजेब शेख
महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के सभी पांचो विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के 10 मार्च को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत रखते हुए मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देशन में आई.टी.एम. चेहरी में मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया । दो पालियों में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रथम पाली में कोड संख्या 01 से 95 तक और द्वितीय पाली में कोड संख्या 01 से 30 तक , कुल 500 मतगणनाकार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्मिकों में सुपरवाइजर / मतगणना सहायक / अतिरिक्त मतगणना सहायक / चतुर्थ श्रेणी कार्मिक शामिल थे । प्रशिक्षण शिविर में मतदान कार्मिकों को मौखिक और पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया गया । मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने पर बधाई देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया की तरह ही हमे मतगणना को भी सफलतापूर्वक संपन्न कराना है।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मतगणना के दौरान भरे जाने वाले प्रपत्रों को ध्यान से भरें , ताकि कोई समस्या न पैदा हो । मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जरूरी सहायता व निगरानी हेतु मा . प्रेक्षकों सहित जिलाधिकारी महोदय और सभी वरिष्ठ अधिकारी मतगणना के दौरान उपस्थित रहेंगे । प्रशिक्षण में कुल 15 मतगणना कार्मिक अनुपस्थित रहे जिनका वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करने का आदेश जारी किया गया है तथा उक्त कार्मिकों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का निर्देश संबंधित विभाग को जारी किया गया है । इस अवसर पर पी . डी . राजकरन पाल , जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी , अपर जिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे रहे ।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।