मोटर साइकिल की जोरदार टक्कर से बृद्ध की हालत गम्भीर
रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
परतावल-महराजगंज।महराजगंज के परतावल नगर पंचायत के हाइवे पक्की सड़क मार्ग पर बनी सीमेंटेड खड़ंजे से होती रहती है बड़ी दुर्घटनाएं। इस मानक विहीन सड़क मार्ग पर अक्सर बिगड़ जाता है वाहनों का संतुलन मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज के नगर पंचायत परतावल मे लगातार हो रही सड़क दुर्घटनायें एक गंभीर विषय बनी हुई हैं । इन दुर्घटनाओं के अलग अलग कारण भी हैं । आये दिन हो रही सड़क दुर्घनाएं कभी आवारा पशुओं के सड़क पर घूमने के कारण , तो कभी सड़क की गुणवत्ता के कारण , तो कई बार तेज रफ़्तार के साथ वाहन चालकों की लापरवाही भी घटना का मुख्य कारण होता है । कुछ ऐसी ही घटना दिनांक 04/03/2022 दिन शुक्रवार को घटी जहां बाइक सवार ने एक बृद्ध ब्यक्ति को ठोकर मार कर बुरी तरह घायल कर दिया । दुर्घटना में घायल वृद्ध की हालत नाजूक बताई जा रही है । मिली जानकारी परतावल नगर पंचायत के ग्रामसभा बभनौली निवासी रामचंदर अपने खेत की ओर जा रहे थे की तभी परतावल कप्तानगंज हाइवे मार्ग पर आ रही यूपी. पी.56 एस 2678 नम्बर की मोटरसाइकिल की चपेट में आ गए बताया जा रहाहै की तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल पर कूल तीन लोग सवार थे । मोटरसाइकिल सवार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और रामचंदर को ठोकर मार दी।जिसमें रामचंदर बुरी तरह घायल हो गए सुचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से घायल वृद्ध ब्यक्ति को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल बाजार ले जाया गया । जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद घायल को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया डॉक्टरों द्वारा वृद्ध रामचंदर की हालत बेहद नजूक बताई जा रही है घटना की लिखित शिकायत परिजनों द्वारा पुलिस को दे दी गई है।पुलिस भी अग्रीम कार्रवाई में जुट गई है।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा