Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

रूस द्वारा युक्रेन में किए जा रहे मिसाइल धमाकों से दहल जाता था दिल-हुश्न आरा

Spread the love

सिसवा -महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के सिसवा की रहने वाली निजामुद्दीन की पुत्री हुश्न आराएमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिये यूक्रेन गई हुई थी परंतु एक सप्ताह पूर्व रुस के ताबड़तोड़ हमलों से दहलते रहे यूक्रेन मे भयावह की स्थिति उत्पन्न होने लगी रूस के लगातार हमलों के बाद वह भी अन्य छात्रों की तरह युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंस गई थी। किसमत की धनी हुश्न आरा भारत सरकार के तमाम कोशिशों के बाद सकुशल अपने घर पहुंच गई। हुश्न आरा को सकुशल घर लौटने से उसके परिजनों तथा आसपास के क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है।मीडिया से बातचीत करने के दौरान सिसवा निवासी हुश्न आरा ने बताया की रूस के हमलों के बाद युक्रेन के हालात बहुत खराब है। लेकिन जिस जगह वह रहती थी, वहां पर कुछ हालात ठीक थे, उन्होंने बताया कि जहां वह रहती थी वहां रुस द्वारा पहला धमाका 24 फरवरी को किया गया था।बम व मिसाइलों की गुंज इतनी जोरदार थी कि दिल को झकझोर दिया करती थी। धमाके के बाद हमको बंकर में रहने के लिए कहा गया और हमको बंकर में ही रहना पड़ता था। काफी डर व भय लगा रहता था और दिल की धड़कने आये दिन बढ़ती रहती थी।हुश्न आरा ने यह भी बताया कि हमले के दौरान सायरन की आवाज सुनाई देती थी और हम लोग बंकर में चले जाते थे। शाम के समय लाइट काट दी जाती थी”। हुश्न आरा ने बताया कि सोमवार को विद्यालय की बस से रोमानिया के लिए निकली और शाम को रोमानिया पहूंच गयी। जहां सीरत में बनाएं गए सेल्टर होम में हमें रोका गया। वहां लोगों को बहुत अच्छी सुविधा दी गयी थी।हुश्न आरा ने बताया कि हम लोग दो दिन रुकने के बाद वहां से एयरपोर्ट के लिए निकले और शुक्रवार को भारत की राजधानी दिल्ली पहुंच गई।वहां से उसको यूपी हाउस ले जाकर रखा गया। उसके बाद सरकार द्वारा हमें सकुशल घर पहुंचा दिया गया। रूस द्वारा लगातार किए जा रहे यूक्रेन पर लगातार हमले के दौरान भारत सरकार और रोमानिया सरकार ने अपने वतन लौटने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।सिसवा निवासी हुश्न आरा के पिता निजामुद्दीन अंसारी व उनकी बेटी हुश्न आरा ने जहां भारत सरकार की भूमिका को सराहा वहीं भारत सरकार और भारतीय दूतावास तथा रोमानिया सरकार को बहुत-बहुत बधाई दी वहीं पर बिटिया को घर लौटने पर परिजनों ने दिल से भारत सरकार को धन्यवाद दिया और ढेर सारी खुशियां मनाई

[horizontal_news]
Right Menu Icon