रिपोर्ट-बी डी पाठक/दुर्गेश मिश्रा
संतकबीरनगर।जनपद संत कबीर नगर के विकास खंड नाथनगर के ग्राम पंचायत बंधूपुर के पूर्व में बने पंचायत भवन का मरम्मत कार्य में खराब गुणवत्ता, मानक विहीन कार्य।सामुदायिक शौचालय के निर्माण में अनदेखी कर सार्वजनिक तालाब तट पर निर्माण होने से तालाब में प्रदूषण बढ़ने से ग्रामीण जनता वर्तमान प्रधान एवं सचिव की मिलीभगत से काफी आक्रोशित है।

अपात्रों के आवास के आवंटन में धांधली एवं संबंधित कर्मचारियों द्वारा धन उगाही की शिकायत दर्ज कराई गई।जिसमें बिना किसी जांच के भ्रामक एवं गलत तरीके से आख्या माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायती समस्या का निस्तारण भी कर दिया गया।शिकायतकर्ता शादिक अली ने बताया कि हमने ग्राम सभा बंधूपुर में कुल छः प्रकरणों की जनसूचना अधिकार के अंतर्गत नवंबर2021 माह में जनसूचना अधिकारी से लिखित सूचना मांगी थी लेकिन सरकारी धन के दुरुपयोग और अनियमितता एवं घोटाले को छिपाने के कारण लगभग चार माह बीत जाने के बाद भी जनसूचना नहीं उपलब्ध कराई जा रही है।जो कि उच्च अधिकारियों एवं ब्लॉक कर्मचारियों के आदेश के उल्लंघन करने के साथ साथ मनमानी रवैया अपनाने से भ्रष्टाचार रुकने का नाम भी नहीं ले रहा है।
More Stories
ग्राम पंचायत कडसर में स्थगित सोशल ऑडिट बैठक आज हुआ सम्पन्न
डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति/जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं पी0एम0 विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के तैयारियों की हुई समीक्षा।